Indian Railway :TTE और TC में क्या होता है फर्क? जानें
By Arbaaj
2023-03-15, 17:46 IST
jagranjosh.com
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे को भारत का लाइफ लाइन कहा जाता हैं क्योंकि देश भर में लगभग रोजाना 15 हजारें ट्रेन चलती हैं।
रेलवे सफर
आपने अगर भारतीय रेलवे में सफर किया है तो टीसी को जरूर जानते होंगे लेकिन टीटीई को शायद ही जानते हो।
टीसी
टीसी यानी टिकट कलेक्टर होता हैं और इनका कार्य भारतीय रेलवे की ट्रेनों में टिकट चेक करने का होता हैं।
कार्य
टीसी को ये अधिकार है कि वो बिना टिकट के आपके ऊपर जुर्माना भी लगा सकते हैं।
टीटीई
टीटीई यानी ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर होता हैं और इनका कार्य भी टिकट चेक करना ही होता हैं।
कार्य
अगर आपको किसी तरह की रेलवे से संबंधित असुविधा हो रही है तो उस स्थिति में आप अपनी शिकायत टीटीई के पास रखी शिकायत पुस्तिका में दर्ज करा सकते हैं।
अंतर
टीसी और टीटीई दोनों का ही मूल कार्य टिकट चेक करना होता हैं फर्क इतना है कि टीसी ट्रेन के अंदर चेक करता है और टीटीई प्लेटफॉर्म पर चेक करता हैं।
World Consumer Rights Day 2023 : History, Significance and Theme
Read More