Asia Ranking 2023: टाइम्स हायर एजुकेशन में भारत की इन यूनिवर्सिटी ने बनाई जगह


By Priyanka Pal23, Jun 2023 10:38 AMjagranjosh.com

एशिया रैंकिंग 2023 -

भारत की 18 यूनिवर्सिटी ने टाइम्स हायर एजुकेशन की 2023 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है।

इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस -

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 48वें स्थान पर है तो वहीं भारतीय संस्थानों में से सबसे आगे पिछले साल इसने 6वां स्थान हासिल किया था।

इंडियन यूनिवर्सिटी -

भारत में टॉप 50 में एक यूनिवर्सिटी शामिल है वहीं 100 में चार और 200 में 18 विश्विद्यालय शामिल हैं।

टॉप 200 क्लब -

पिछले साल 17 हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट टॉप 200 क्लब में शामिल थे।

जेएसएस एकेडमी रैंक -

यह एकेडमी एक बार फिर हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में 68वें पॉजिशन दूसरा सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल करनेवाला संस्थान बन गया है।

शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज रैंक -

इस यूनिवर्सिटी ने 77वां स्थान जिसने टॉप 200 में कदम रखा वहीं महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी 95वें स्थान पर रही।

बाहर हुए संस्थान -

जेएनयू जहां 2022 में 167वें स्थान पर था तो वहीं आईआईटी गांधीनगर पिछले साल 120वें लेकिन इसबार दोनों ही इस लिस्ट से बाहर जा चुके हैं।

Gujarat NEET PG 2023 : आज से शुरू होगी काउंसलिंग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन