Indian Women Cricketers: 'इंडियन वुमन क्रिकेटर' कितनी पढ़ी-लिखी हैं? जानिए


By Priyanka Pal12, Jul 2023 01:11 PMjagranjosh.com

​स्मृति मंधाना -

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ​स्मृति ने महाराष्ट्र के चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की है।

मिथाली राज -

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने हैदराबाद के कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

हरमनप्रीत कौर -

चौधरी चरण सिंह कॉलेज से हरमन ने ग्रेजुएशन डिस्टेंस लर्निंग से की है।

यास्तिका भाटिया -

अमेटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, बेचलर ऑफ आर्ट्स में किया है।

राधा प्रकाश यादव -

मुंबई की आनंदीबाई दामोदर काले विद्यालय और विद्या कुंज स्कूल से उन्होंने पढ़ाई पूरी की है।

रेनुका सिंह -

अमुतसर के गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी फिर बाद में खालसा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

शेफाली वर्मा -

इन्होंने हाल ही में हरियाणा, रोहतक के मंदीप सीनियर सिकेंड्री स्कूल से कक्षा 12वीं 80 प्रतिशत से पास की है।

ये हैं दुनिया में सबसे सस्ते इंटरनेट वाले 10 देश