Net Worth: ये है इंडियन यूट्यूबर प्राजक्ता कोली की सक्सेस स्टोरी


By Priyanka Pal18, Sep 2023 05:08 PMjagranjosh.com

प्राजक्ता कोली

एक इंडियन इन्फ्लुएंसर, कंटेंट क्रिएटर, फेमस यूट्यूबर और एक्टर हैं प्राजक्ता कोली जिन्होंने अपने यूट्यब जर्नी साल 2015 में शुरू की थी।

ओटीटी

सोशल मीडिया पर एक सफल पारी खेलने के साथ - साथ प्राजक्ता बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी श्रृंखला की दुनिया में रख चुकू हैं।

शिक्षा

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ठाणे में वसंत विहार हाई स्कूल से की बाद में, वीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री हासिल की।

सोशल मीडिया फोलोअर्स

यूट्यूब का सफर प्राजक्ता ने साल 2015 में शुरू किया था। वर्तमान में उनके 7.04 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

इंस्टाग्राम फोलोअर्स

अपने प्रभावशाली कंटेंट से प्राजक्ता के इंस्टाग्राम में 7.9 मिलियन फोलोअर्स हैं।

विशेष शुरूआत

प्राजक्ता कोली की यूट्यूब यात्रा ह्यूमरस क्रिएटिंग विडियो से शुरू हुयी थी, जो भारतीय दर्शकों को पसंद आयी।

रेडियो जॉकी

बचपन से प्राजक्ता बनना तो रेडियो जॉकी चाहती थी जिसकी उन्होंने 104 एफएम में ट्रेनिंग भी ली लेकिन वहां कुछ खास शो न चल पाने के कारण उसे छोड़ दिया।

फोर्ब्स

फरवरी 2019 में, प्राजक्ता कोली को फोर्ब्स की टॉप 30 सूची में शामिल किया जा चुका है।

मेहनत

प्राजक्ता कोली की यात्रा रचनात्मकता, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से भरपूर्ण रही है जिसे जानकर लाखों लोग प्रेरणा भी लेते हैं।

PM Modi Birthday: देश के प्रभावशाली नेता पीएम मोदी का सफर