भारत के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड केस कौन से हैं?
By Priyanka Pal
12, Aug 2024 06:30 PM
jagranjosh.com
7 बैंकिंग फ्रॉड केस
क्या आप जानते हैं भारत के पिछले 10 सालों में हुए घोटालों के बारे में? यदि नहीं तो आज इस वेब स्टोरी मे जानिए भारत के 7 सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड केस।
1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
CBI ने इस बैंक के अधिकारी पद्माकर देशपांडे सहित सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के निदेशक के खिलाफ 836 करोड़ रुपये का घोटाला दर्ज किया गया था।
2. सिंडिकेट बैंक घोटाला
इस बैंक में धोखाधड़ी करने के आरोप में नौं लोगों पर केस दर्ज किया गया था। 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी यहां हो चुकी है।
3. ICICI घोटाला
साल 2012 में हुए 1,875 करोड़ रुपये के घोटाले में बैंक की SEO, उनके पति और वीडियोकॉन ग्रुप के MD इस घोटाले में शामिल थे।
4. रोटोमैक पेन घोटाला
इसके प्रमोटर को 14 बैंकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में कानून की गिरफ्त में रखा गया था। यह घोटाला 3,695 करोड़ रुपये का था।
5. पीएमसी घोटाला
RBI ने साल 2019 में यह पाया कि इस बैंक ने हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 4,355 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले को छिपाया था।
6. बैंक ऑफ बड़ौदा
इस घोटाले में बड़ौदा सहित कई बैंकों के कर्मचारी इसमें शामिल थे। यह घोटाला मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6,000 करोड़ रुपये का दर्ज किया गया था।
7. विजय माल्या घोटाला
किंगफिशर के प्रमुख विजय माल्या ने साल 2016 में SBI जैसे बैंकों को 10,000 करोड़ रुपये को चूना लगाया था।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top 6 Important Documents Required For Studying Abroad
Read More