By Priyanka Pal08, Mar 2024 12:34 PMjagranjosh.com
एआई टीचर
इंडियन एजुकेशन सिस्टम में थोड़ा बदलाव लाने के लिए स्टूडेंट को करियर के प्रति जागरूक, उनकी स्किल को निखारने के लिए देश में पहली AI टीचर लॉन्च हो चुकी है। आगे जानिए केरल स्कूल की पहली AI टीचर Iris के बारे में।
एजुकेशन
भारत में पहली बार, केरल के तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल ने एक एआई टीचर को पेश कर दिया है। शिक्षा की दिशा में क्रांति लाने के लिए यह एक बड़ा कदम है।
AI एजुकेशन
जनरेटिव एआई पर आधारित और अटल टिंकरिंग लैब द्वारा इस आर्टिफिशियल स्कूल टीचर का निर्माण किया गया है। दावा यह किया जा रहा है कि यह स्कूली शिक्षा के लिए बिल्कुल तैयार है।
शिक्षा में क्रांति
शिक्षा की सभी सीमाओं को तोड़ना का काम करेगी यह एआई टीचर। बनाने वाली कंपनी का कहना है कि व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव बनाने के लिए एआई की शक्ति का उपयोग करके शिक्षा में क्रांति लाने की योजना।
स्टूडेंट अब होंगे एजुकेशन के लिए एक्टिव
इस एआई रोबोट के जरिए स्कूली छात्रों काफी उत्साह है। इसी उत्साह को देखते हुए एआई उनको शिक्षा के प्रति आकर्षित करने का काम करेगा। सभी छात्र अपने सारे डाउट क्लियर कर पाएंगे।
एआई टीचर क्या कर सकता है?
एक रिपोर्ट के अनुसार यह एआई टीचर घूम सकता है, बातचीत कर सकता है और छात्रों के सवालों का जवाब दे सकता है। रोबोट नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी सब्जेक्ट पढ़ा सकता है।
भाषा
इस एआई टीचर का नाम Iris है। इसे मौजूदा समय में तीन भाषाओं को ज्ञान है। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम शामिल है। डेवलपर्स इसे 20 से ज्यादा लैंग्वेज में एक्सपेंड करने की प्लेनिंग कर रहे हैं।
इन्हें करेगा कंट्रोल
इसके अलावा, आइरिस में ड्रग्स और हिंसा जैसी अनुचित सामग्री को ब्लॉक करने की क्षमता भी है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।