By Priyanka Pal18, Jan 2025 10:42 AMjagranjosh.com
हर बाद विदेश जाना भी उतना ज्यादा जरूरी नहीं, क्योंकि कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन भारत में भी मौजूद हैं।
ऊटी
तमिलनाडु में आप हॉर्स राइडिंग, पाइकारा झील, सेंट स्टीफन चर्च, कुदरत की सुंदरता का मजा ले सकते हैं।
दार्जिलिंग
चाय के बागान, हिमालय की सुंदरता और टॉय ट्रेन का मजा आप खुद ले सकते हैं। भारत की सबसे बेहतरीन खूबसूरती को आप मजे से कैप्चर कर सकते हैं।
माउंट आबू
अरावली की पहाड़ियों के बीच नक्की झील और रॉक क्लाइंबिंग – पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज को दोस्तों के साथ कर सकते हैं।
पंचमढ़ी
मध्य प्रदेश में आप अनगिनत झीलें और झरने, सतपुड़ा की खूबसरती को महसूस कर सकते हैं।
कूर्ग
कर्नाटक में आप बारपोले में राफ्टिंग, कॉफी के बागान के नजारें, दुबारे एलीफेंट कैंप और सुंदर झरनों का आनंद उठा सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड की धनौल्टी में स्नोफॉल और गन हिल पॉइंट से हिमालय की चोटियों के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
पहलगाम
अगर आप खूबसूरत पहाड़ियों को देखना चाहते हैं, तो आपको कहीं विदेश जाने कि जरूरत नहीं। बल्कि जम्मू और कश्मीर में आप मार्च से दिसंबर तक के महिने का आनंद ले सकते हैं। यहां मौजूद अरु वैली, बर्फ पर स्लेजिंग और मनमोहक कुदरत के नजारे देख सकते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top 5 World’s Cleanest Countries As Per EPI 2024 Report