नई उमंग से भर देंगे हरिवंश राय बच्चन के पावरफुल विचार
By Priyanka Pal
06, Sep 2024 06:00 AM
jagranjosh.com
हरिवंश राय बच्चन
हरिवंश राय बच्चन भारतीय कवि थे, जो 20वीं सदी में भारत के सर्वाधिक प्रशिक्षित हिंदी भाषी कवियों में से एक माने जाते हैं।
डर
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोशिश
मंजिल मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश न करे ये तो गलत बात है।
सपने
आज अपने ख़्वाब को मैं सच बनाना चाहता हूं, दूर की इस कल्पना के पास जाना चाहता हूं।
कभी न थकना
तू न थकेंगा कभी, तू न थमेंगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ, अग्निपथ।
घमंड
किसी ने बर्फ से पूछा की आप इतने ठंडे क्यों हो? बर्फ ने कहा मेरा अतीत भी पानी है, मेरा भविष्य भी पानी है फिर मैं घमंड़ किस बात का रखूं।
अपने
गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चल जाता है। बढ़ते है जब हाथ उठाने को अपनो का पता चलता है।
जिम्मेदारियां
मजबूरियां देर रात तक जागती है और जिम्मेदारियां आपको सुबह जल्दी उठा देती है।
ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
ऋषि कपूर के टॉप 7 मोटिवेशनल कोट्स
Read More