पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो ये प्रेरक विचार बदल देंगे आपकी सोच
By Mahima Sharan
08, Dec 2024 10:51 AM
jagranjosh.com
मोटिवेशनल कोट्स
कई सारे छात्रों के की समस्या होती है कि वे मन लगाकर पढ़ नहीं पाते। आज हम कुछ कोट्स लेकर आए जो छात्रों के विचार को पूरी तरह से बदल सकते हैं-
अगर सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता मुझे कभी नहीं पछाड़ सकती।
आत्म-विश्वास और कड़ी मेहनत हमेशा आपको सफलता दिलाएगी।
मैं वास्तव में एक राजा हूं क्योंकि मैं खुद पर शासन करना जानता हूं।
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जीने में बर्बाद न करें। फालतू चीजों में न फंसें जो दूसरे लोगों की सोच के परिणामों के साथ जीना है।
ये विचार छात्रों को हमेशा प्रेरित रखेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
खान सर के विचारों से चढ़िए सक्सेस की सीढ़ियां
Read More