जीवन में होना है कामयाब? ऋषभ पंत सीखें ये सबक


By Mahima Sharan28, Mar 2025 02:13 PMjagranjosh.com

भारतीय क्रिकेटर  ऋषभ पंत की प्रेरणा

भारतीय क्रिकेटर  ऋषभ पंत को कौन नहीं जानता। आज वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के नए कप्तान होने के साथ-साथ लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज हम आपके लिए उनके जीवन के कुछ सबक लेकर आए है, जो बताते हैं कि एक इंसान हार कर भी जीत सकता है।

खुद पर भरोसा रखें

ऋषभ पंत ने अपने साथ हुए हादसे और उससे उबरने के बारे में बात करते कहा, 'एक इंसान के तौर पर मैं अपनी जिंदगी में कुछ नया जोड़ना चाहता हूं। मुझे जो करना पसंद है, मैं वह करुगां। उनकी यह बात हमें अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी रहना सिखाती है।

कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में वापसी

यह तो हम सभी जानते है कि 30 दिसंबर, 2022 को, पंत एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि उनकी जान तो बच गई, लेकिन वह लंबे समय के लिए बेड रेस्ट पर चले गए। हालांकि लंबे ब्रेक के बाद भी पंत ने अपने करियर में वापसी की। यह हमें बताता है कि बुरा समय हर किसी का आता है, लेकिन असली योद्धा वही है जो उससे निकला जानता है।

मानसिक रूप से मजबूत

ऋषभ पंत की सफलता की कहानी धैर्य और दृढ़ संकल्पों से भरी पड़ी है। जब भी जीवन ने उनके सामने चुनौतियां पेश की, ऋषभ ने उनका साहस के साथ सामना किया और और मजबूत होकर उभरे। इससे पता चलता है कि जीवन के प्रति वे मानसिक तौर पर कितने मजबूत है।

दूसरों से सीखने के लिए तैयार रहना

ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने वरिष्ठों और साथी क्रिकेटरों से बहुत कुछ सीखा है। यह सीखने के लिए उनके खुलेपन और लगातार बदलाव को दर्शाता है। उनका मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस

पंत ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा ही अलग रखा है। इसके साथ ही वे रिश्तों और काम को प्राथमिकता के हिसाब से बांटता जानते हैं। व्यक्ति काम के बोझ में इतना भी नहीं डुबना चाहिए कि वे अपने पारिवारिक जीवन के लिए समय ही न निकाल पाए। ध्यान रखें काम और परिवार दोनों ही जरूरी है।

एक बुरे दौर से गुजरने का बाद भी ऋषभ पंत ने जिंदगी से हार नहीं माना। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Pratibha Ranta’s Educational Qualifications And Career