By Priyanka Pal08, Feb 2025 10:26 AMjagranjosh.com
प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल लेवल पर जो सफलता हासिल की है, वह हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।
खुद पर भरोसा
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करेंगे, दुनिया भी आप पर विश्वास नहीं करेगी। आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।
बड़े सपने देखने से मत डरें
उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई। अपने करियर में सीमाओं को तोड़ें और खुद को बड़े मुकाम तक पहुंचाने की हिम्मत रखें।
लगातार सीखते रहें
अपने स्किल्स को लगातार सुधारें और नई चीजें सीखते रहें। आज की दुनिया में मल्टी-टैलेंटेड बनना ही असली सफलता है।
रिस्क लेने से मत डरें
करियर में आगे बढ़ने के लिए जोखिम उठाना जरूरी है। अगर आप हमेशा सेफ जोन में रहेंगे, तो ग्रोथ नहीं कर पाएंगे।
मेहनत और लगन
अगर आपको अपने करियर में आगे बढ़ना है, तो कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से पीछे मत हटें।
असफलता से सीखें
असफलता को एक सीख की तरह लें, ना कि हार की तरह। जो गिरकर उठते हैं, वही सबसे बड़े विजेता बनते हैं।
ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top 7 Iconic Quotes By Actress Sai Pallavi That Are A Must Read