जीवन जीने का ज्ञान देती हैं प्रेमानंद की ये प्रेरक बातें


By Mahima Sharan07, Apr 2025 06:53 PMjagranjosh.com

प्रेमानंद महाराज के प्रेरक बातें

प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानते हैं। उनके विचार कदम-कदम पर हमें प्रेरित करते हैं और सही मार्ग दिखाते हैं। आज हम उनके द्वारा बताए कुछ बातें आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको जीवन जीने का ज्ञान देंगे।

सच्चा प्रेम

केवल भगवान ही हमें सच्चा प्रेम कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति हमसे प्रेम नहीं कर सकता क्योंकि वह हमें जानता ही नहीं, तो फिर वह कैसे कर सकता है?

सत्य के मार्ग

सत्य के मार्ग पर चलने वालों की आलोचना और निंदा अवश्य होती है। इससे डरना नहीं चाहिए। इससे तुम्हारे बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं। जहां तुम्हारी आलोचना और निंदा होती है, वहां तुम्हारे बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं।

हमारे कर्म

यह मत सोचो कि कोई नहीं देख रहा है। जब तुम गलत काम करते हो, तो तुम्हारे अच्छे कर्म नष्ट हो जाते हैं। जब तुम्हारे अच्छे कर्म समाप्त हो जाते हैं, तो तुम्हारे वर्तमान पाप और पिछले पाप मिल जाते हैं, और तीनों लोकों में कोई भी तुम्हें नहीं बचा सकता।

भगवान पर सौंपना

अपने आप को भगवान के हवाले कर दो। यह जीवन, जैसा भी है, उसी ने दिया है। तुम्हारे पास जो भी साधन और संसाधन हैं, वे सब उनकी कृपा का प्रभाव हैं। तुम जो कुछ भी भोग रहे हो, वह सब भगवान का है। इस विचार के साथ कर्म करो, जीवन जियो, और यह आनंदमय हो जाएगा।

सच्चा सुख

सच्चा सुख आत्मा में है। मन को शांत रखने से ही सुख की प्राप्ति होती है। भगवान की भक्ति से ही मन शांत होता है।

प्रेमानंद महाराज की ये बातें मानने वाले व्यक्ति का जीवन सदैव ही खुशियों से भरा होता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

8 Quotes By Sri Sri Ravi Shankar For Working Professionals