ITEP Course: शिक्षक बनने के लिए करना होगा 4 साल का ITEP कोर्स
By Priyanka Pal
14, Oct 2023 03:14 PM
jagranjosh.com
शिक्षक भर्ती
सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए बीएड का कोर्स मान्य नहीं होगा इसकी जगह इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम यानि ITEP ने ले ली है।
कार्स
इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम यानी ITEP इसका नाम दिया गया है यह कोर्स 4 साल का होगा।
BEd कोर्स
यह कोर्स भी जारी रहेगा लेकिन यह एकेडमिक होगा इसके बाद उम्मीदवार पीजी और पीएचडी कर सकेंगे।
कब से होगा कोर्स शुरू ?
अगले सेशन BEd कॉलेजों में ITEP कोर्स का ऑप्शन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
इंटीग्रेटेड कोर्स
ITEP कोर्स करने से उम्मीदवारों का 1 साल बचेगा जो कि पहले 3 साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का BEd कोर्स करना होता था।
एंट्रेस टेस्ट
इस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा जिसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
नोटिफिकेशन
एंट्रेंस टेस्ट और एडमिशन की जानकारी NCTE जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ncte.gov.in पर जारी कर सकता है।
ग्रेजुएशन ऑनर्स
जिन कॉलेज में ग्रेजुएशन ऑनर्स की पढ़ाई कराते हैं, वे ITEP कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC PET 2023: उम्मीदवारों को 2 घंटे में देना होगा 100 प्रश्नों का उत्तर
Read More