Signature Psychology: ऐसे सिग्नेचर करने वाले लोग होते हैं दिमाग से तेज़
By Priyanka Pal
15, Nov 2023 11:02 AM
jagranjosh.com
सिग्नेचर
हस्ताक्षर व्यक्ति की पहचान का प्रतीक होते हैं यह आपके बारे में आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताने का दम रखते हैं। आइए जानते हैं कैसे ?
छोटे सिग्नेचर
ऐसे हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति तेज और चालाक होते हैं माना जाता है कि छोटे सिग्नेचर वाले अपने लाभ के लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं।
नियम
ऐसे लोगों के जीवन को लेकर अपने अलग नियम कायदे होते हैं वह शॉर्टकट पर भरोसा करते हैं।
स्वभाव
छोटे सिग्नेचर करने वाले व्यक्ति का स्वभाव कंजूस होता है और धन कमाने की लालसा रखते हैं।
लकीर खिंचने वाले लोग
जो लोग अपने सिग्नेचर में लकीर खिंचते हैं वे भावुक और अपने कार्यों को लेकर अवेयर होतो हैं।
स्वभाव
ऐसे लोग स्वभाव से थोड़े स्वार्थी और दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करने वाले अधिक होते हैं।
बिंदु रखने वाले लोग
ऐसे लोग जीवन में बहुत आगे बढ़ चुके होते हैं , पीछे मुड़कर देखना इन लोगों को अच्छा नहीं लगता।
झुकाव
इन लोगों का झुकाव पुरानी चीजों की ओर अधिक रहता है और इन्हें नई - नई जगह घूमना अच्छा लगता है।
7 Toughest Languages To Learn Across The World
Read More