बिहार टॉपर्स फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला स्कूल से जुड़े तथ्य


By Priyanka Pal2023-03-18, 16:18 ISTjagranjosh.com

बिहार का 'टॉपर्स फैक्ट्री' स्कूल -

साल 2015 में टॉप 10 के 31 टॉपरों में से 30 टॉपर देकर इस स्कूल ने रेकॉर्ड बनाया था, इस साल भी टॉप 10 के 18 टॉपरों में से 16 टॉपर अकेले इस स्कूल के हैं।

पढ़ाई के मामले में बच्चों का यहां दबदबा रहा है-

इंटरनैशनल मैथ्स ओलंपियाड में भी यहां के छात्रों का दबदबा रहा है झारखंड अलग होने से पहले बिहार के पास उत्कृष्ट शिक्षा के लिए दो स्कूल थे।

स्कूल स्थापित कब हुआ ?

15 नवंबर, 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड एक नया राज्य बना जो पहले दो स्कूल थे हजारीबाग स्थित लड़कियों का स्कूल इंदिरा गांधी रेजिडेंशल स्कूल और नेतरहाट रेजिडेंशल स्कूल।

दोनों स्कूल झारखंड में चले गए थे -

जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने तो उन्हें स्कूलों की कमी महसूस हुई फिर नेतरहाट के पूर्व छात्रों से संपर्क किया और उनको इस परियोजना पर काम करने के लिए आमंत्रित किया।

कैसे मिलता है दाखिला ?

इस विद्यालय में दाखिला छठी कक्षा में होता है इसके लिए हर साल एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होता है।

कैसे होता है विद्यार्थियों का चयन ?

सिमुलतला स्कूल में विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर 60 छात्रों और 60 छात्राओं का चयन किया जाता है।

पढ़ाई का माध्यम -

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ाई का माध्यम तो अंग्रेजी है लेकिन प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होता है।

आयु सीमा -

जिस साल परीक्षा दे रहे हैं, उस साल 1 अप्रैल को छात्र की उम्र 10 से लेकर 12 साल होनी चाहिए, मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्र ही परीक्षा दे सकते हैं और बिहार का निवासी होना जरूरी है।

Bihar Board 12th Result 2023: जल्द ही जारी हो सकता है कक्षा 12वीं का परिणाम