Internet Usage: इंटरनेट उपयोग में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं, वहीं बिहार फिसड्डी।


By Gaurav Kumar30, Jul 2022 01:48 PMjagranjosh.com

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और डाटा विश्लेषण कंपनी कानटार ने एक किया है।

सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र के 61 प्रतिशत लोग इंटरनेट के एक्टिव यूजर हैं। वहीं बिहार के&मात्र 24 प्रतिशत लोग।

महाराष्ट्र के लोग सूचना क्रांति का लाभ लेने में सबसे आगे हैं। वहीं बिहार इस मामले में फिसड्डी है।

भारत में 81.20 करोड़ लोग इंटरनेट पर एक्टिव नहीं हैं। यह संख्या लगातार कम हो रही है।

इंटरनेट के एक्टिव यूजर्स में कमी का बड़ा कारण कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर है और&डिजिटल साक्षरता में कमी भी इस का एक ब़ड़ा कारण है।

पिछले दो साल में 81.20 करोड़ लोग जो इंटरनेट पर एक्टिव नहीं हैं। उन में से 10 करोड़ लोग इंटरनेट के&एक्टिव यूजर बने हैं।

सूचना क्रांति के युग में देश के किसी हिस्से में इंटरनेट के एक्टिव यूजर का कम होना वहां के विकास की रफ्तार को धीमा कर सकता है।

Read More

2024 तक 100 हवाई अड्डों को चालू करने का सरकार ने रखा लक्ष्य।