Budget 2024: इंटर्नशिप का फायदा किन स्टूडेंट को मिलेगा? जानें
By Priyanka Pal26, Jul 2024 05:38 PMjagranjosh.com
बजट 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए भारत के 1 करोड़ स्टूडेंट को इंटर्नशिप देने का वादा किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इंटर्नशिप का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं यदि नहीं तो आगे जानिए।
किसे मिलेगा इंटर्नशिप का फायदा?
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिन्होंने कोई फुल टाइम कोर्स किया है।
ऐज लिमिट
इसी के साथ इस इंटर्नशिप का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है। कंपनी की प्रोफाइल के हिसाब से योग्यता तय की जाएगी।
कंपनियां
अगर आप यह सोच रहे हैं कि किन कंपनियों के द्वारा इंटर्नशिप दी जाएगी। इसका फैसला खुद कंपनियां ही करेंगी।
स्टाइपेंड
स्टूडेंट्स को इस इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा सिलेक्ट होने वाले को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
स्कीम के दो चरण
ये स्कीम दो चरणों में चलाई जाएगी, जिसमें पहला फेज दो साल के लिए होगा और दूसरा फेज 3 साल के लिए होगा।
ट्रेनिंग
स्टूडेंट पर ट्रेनिंग का खर्चा कंपनी की ओर से किया जाएगा। इसके साथ ही इंटर्नशिप का 10 फीसदी खर्चा कंपनी अपने CSR यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड में से देगी।
किन्हें नहीं मिलेगा इंटर्नशिप का लाभ?
इस स्कीम का लाभ आईआईटी, आईआईएम, IISER से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स। इसके अलावा जिनके पास सीए या सीएमए जैसी डिग्री है।
सरकारी कर्मचारी
इसके अलावा अगर परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी कर्मचारी है या इनकम टैक्स के दायरे में आता है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Maths Olympiad: कौन सी क्लास के स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं? जानें