बिहार के सुपर कॉप IPS अमित लोढ़ा कौन हैं?


By Priyanka Pal03, Sep 2024 10:48 AMjagranjosh.com

अमित लोढ़ा कोई छोटी - मोटी पहचान रखने वाले अफसर नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपने करियर में बड़ा मुकाम बड़े - बड़े केस को सोल्व करने के बाद हासिल किया है। जानिए उनकी मेहनत भरी दास्तां के बारे में जिसने उन्हें सुपरकॉप बनाया।

अमिता लोढ़ा कौन हैं?

बिहार के सिंघम, सुपरकॉम और ना जाने किन - किन नामों से उन्हें पुकारा जाता है। अमित लोढ़ा जो कि एक IPS ऑफिसर हैं, उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था।

स्कूलिंग

IPS अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने आईआईटी जेईई एग्जाम क्लियर कर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया।

डिप्रेशन का हुए शिकार

वह अपने बहुत से इंटरव्यू में बताते हैं कि आईआईटी में वह काफी इंफीरियर महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे।

पहले प्रयास में यूपीएससी

अमित लोढ़ा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया था, जिसके बाद उनका खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस आ गया था।

प्रेरणा

आईआईटी दिल्ली में मैथ में जहां उन्हें ई ग्रेड मिला था, वहीं यूपीएससी क्लियर कर उन्हें सुकून मिला। अमित लोढ़ा के नाना आईएएस ऑफिसर थे, वह बचपन से ही मेन इन यूनिफॉर्म से काफी प्रभावित थे।

अमित लोढ़ा के ऊपर बनीं वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज खाकी द बिहार चेप्टर उनकी कहानी को बयां करती है। बिहार के सबसे खतरनाक अपराधि को पकड़ने में उन्होंने हालातों के साथ कई जंगों का सामना किया है। बहुत से अपाराधियों को पकड़ने के लिए उन्होंने काफी हथकंडे अपनाएं।

पॉपुलर ऑफिसर

शेखपुरा के गब्बर सिंह के साथ उनकी लड़ाई काफी मशहूर हुई थी। अमित लोढ़ा ने अपनी किताब बिहार डायरीज़ में बहुत जरूरी केसेस का जिक्र किया है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

IPS Aashna Chaudhary’s Inspiring Success Story