मुश्किलों को हिम्मत बनाकर IPS सफीन ने किया बचपन का सपना पूरा
By Gaurav Kumar20, Oct 2022 04:08 PMjagranjosh.com
UPSC की परीक्षा तो बहुत से लोगों ने पास की है और यकीनन उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है लेकिन IPS सफीन हसन की कहानी कुछ अलग ही है .
सूरत के एक छोटे से गाँव कानोदर के रहने वाले सफ़ीन ने बचपन से ही सरकारी ऑफिसर बनने की ठान रखी थी.
घर में आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की फीस भरने के भी पैसे नही हुआ करते थे इसलिए सफीन ने सरकारी स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की है.
लेकिन सफीन इन बातों को अपनी कमज़ोरी नहीं बल्कि ताक़त समझते थे.
आर्थिक तंगी और अन्य समस्याओं से जूझते हुए अभी सफीन UPSC परीक्षा में पूरी तरह से जुटे हुए ही थे की ज़िंदगी ने एक बार फिर से उनका इम्तिहान लेना शुरू कर दिया.
सफीन ने प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली थी और मेंस की परीक्षा देने जाते वक्त स्कूटी फिसलने से उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया.
गंभीर चोटे आने के बावजूद सफ़ीन ने हिम्मत की और उठकर सीधा अस्पताल जाने के स्थान पर परीक्षा केंद्र पहुंचे . पूरी परीक्षा सफ़ीन ने ऐसी ही हालत में दी.
इंटरव्यू से एक हफ्ता पहले तक सफ़ीन अस्पताल में भर्ती रहे और महज़ एक हफ्ते में इंटरव्यू की तैयारी कर IPS ऑफिसर बन गये .