साक्षी गर्ग ने कैसे दी थी UPSC की परीक्षा? जानिए
By Priyanka Pal
20, Nov 2023 03:14 PM
jagranjosh.com
साक्षी गर्ग
IRS साक्षी गर्ग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली हैं, उनके पिता व्यापारी हैं और माता हाउस वाइफ हैं।
शिक्षा
साक्षी शुरू से ही पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट रही हैं और अपनी मेहनत के बलबूते पर उन्होंने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है।
स्कूली शिक्षा
साक्षी ने साल 2010 में 10वीं की परीक्षा में 76.1 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और 12वीं प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज की थी।
ग्रेजुएशन
कक्षा 12वीं में 81.4 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद उन्होंने फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में 61 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की।
यूपीएससी
आईआरएस साक्षी गर्ग ने UPSC एग्जाम की तैयारी दिल्ली से की और उन्होंने अपने पिता के टूटते सपने को पूरा किया।
इंटरव्यू
यूपीएससी पैनल ने उनसे हिंदू-मुस्लिम पर्वों से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसका जवाब उन्होंने काफी बेहतरीन ढंग से दिया था।
ऑफिसर
साल 2018 में जब यूपीएससी का रिजल्ट आया तो वे इतनी उत्साहित थी कि जब उन्होंने लिस्ट देखी तो अपना नाम देखकर काफी खुश हुई।
ड्रीम ट्रिक
साक्षी सभी एस्पीरेंट्स को यह सलाह देती हैं कि जीवन में तैयारी हमेशा अपना 100 प्रतिशत देकर करिए और विकल्प हमेशा तैयार रखिए।
कहां तक पढ़े हैं धर्मा प्रोडक्शन के मालिक? जानिए
Read More