UGC NET : नेट JRF क्लियर करने के बाद ये भी हैं करियर ऑप्शन
By Priyanka Pal24, Oct 2023 10:36 AMjagranjosh.com
यूजीसी नेट -
किसी भी विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट क्वालिफाई करना जरूरी होता है। लेकिन हम बताने जा रहे हैं आपके करियर से जुड़े अन्य विकल्पों के बारे में।
यूजीसी पास आउट कैंडिडेट -
इसे पास करने वाले ज्यादातर युवा या तो जेआरएफ करते हैं या असिस्टेट प्रोफेसर बनने का विकल्प चुनते हैं।
परीक्षा पास करने के बाद विकल्प -
आप पीएसयू में भी नौकरी कर सकते हैं, एग्जाम क्लियर करने के बाद आप एजुकेशन और रिसर्च के क्षेत्र में भी अच्छा कर सकते हैं।
पीजी -
जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अपने पोस्ट ग्रेजुएट सबेजक्ट में रिसर्च कर सकते हैं।
नेट कॉर्डिनेटर -
आप नेट क्वालिफाई करने के बाद किसी भी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में नेट कॉर्डिनेटर का विकल्प चुन सकते हैं।
जेआरएफ ऑफर -
इसे पास करने वाले उम्ममीदवारों को परमानेंट जॉब और दूसरा डॉक्टरेट की उपाधि मिलती है।
रिसर्चर -
देश के कई संस्थानों से जुडकर आप किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी में रिसर्च का काम कर सकते हैं।
पीएचडी -
नेट जेआरएफ में पास करने वाले और पीएचडी में एडमिशन लेने वाले को 5 साल के लिए फैलोशिप दिया जाता है।
स्कॉलरशिप -
पहले दो साल में कई संस्थान 31,000 और हर महीने हाउस रेंट तो वहीं कुछ अगले 3 साल के लिए 35,000 और एचआरए भी देते हैं।