Board Exam 2024: क्या साल में 2 बार देना होगा बोर्ड एग्जाम? जानिए


By Priyanka Pal09, Oct 2023 09:59 AMjagranjosh.com

शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीटीआई से कहा है कि छात्र खुद से निर्णय लेगें कि उन्हें बोर्ड एग्जाम एक बार देना है या दो बार।

रिजल्ट स्कोर

अगर कोई छात्र अपनी इच्छा से दोनों बार बोर्ड एग्जाम देना है तो दोनों एग्जाम में से उसका बेस्ट रिजल्ट स्कोर किया जाएगा।

परफॉर्मेंस

छात्रों को एक साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने का अवसर दिया जा रहा है, तो वहीं अगर कोई छात्र अपनी काबिलियत पर भरोसा करता है तो वे सिर्फ एक बार बोर्ड दे सकता है।

स्ट्रेस कम करेगा

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि दो बार बोर्ड परीक्षा का फैसला बच्चों में स्ट्रेस कम करने के लिए लिया गया है।

न्यू फ्रेमवर्क

छात्रों के लिए दो बार बोर्ड एग्जाम का फैसला इस साल 2023 अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत लिया है।

बोर्ड एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय की कोशिश रहेगी की यह एग्जामिनेशन सिस्टम में बदलाव करने का फैसला साल 2024 से किए लागू किया जाए।

सिलेबस

ये न्यू फ्रेमवर्क एग्जामिनेशन सिस्टम में बदलाव करने और छात्रों के एग्जाम को सिलेबस बेस्ड रखने के लिए लिया गया है।

मौका

नया फ्रेमवर्क कक्षा 10वीं 12वीं छात्रों को दूसरा मौका मिल जाएगा जो किसी वजह से अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा

ये अल्टरनेट सिस्टम हम सिर्फ बच्चों का तनाव कम करने के लिए लेकर आए हैं।

GATE 2024: गेट की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, जल्द करें आवेदन