भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने यहां से की है पढ़ाई


By Priyanka Pal28, Nov 2023 02:50 PMjagranjosh.com

ईशान किशन

इस युवा भारतीय क्रिकेटर को बचपन से पढ़ाई में कम और क्रिकेट में अधिक रुचि रही है। बहुत कम उम्र में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

पढ़ाई

ईशान ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना से स्कूलिंग और कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन।

स्कूल में कैप्टन

छोटी उम्र से ही ईशान को क्रिकेट से इतना लगाव था कि उन्होंने अपने स्कूल क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए जिताया।

पूरा नाम

ईशान का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है और उनका जन्म 18 जुलाई 1998 को नवादा, पटना में हुआ था।

प्रेरणा

बहुत छोटी सी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश करने वाले ईशान किशन को इसके लिए प्रेरणा राज किशन से मिली।

खिलाड़ी

कुछ समस्याओं के कारण ईशान किशन अपने स्टेट पटना से नहीं बल्कि झारखंड से क्रिकेट खेलते हैं।

खिताब

इस धाकड़ विकेटकीपर - बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के साथ कई IPL खिताब जीते हैं।

बेहतरीन प्लेयर

ईशान किशन देश के सबसे बेहतरीन युवा रोमांचक खिलाड़ियों में से एक हैं।

फिल्म Animal के को - स्टार्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जानिए