GK: जगन्नाथ मंदिर बनेगा वैश्विक धरोहर
By Priyanka Pal
19, Jan 2024 12:36 PM
jagranjosh.com
जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा में स्थित 4 धामों में देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जगन्नाथ मंदिर, जिसकी स्थापना 861 साल पुरानी मानी जाती है।
स्थापना
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में पूर्वी गंगा राजवंश के राजा अनातवर्मन चोडगंगा देव द्वारा किया गया था।
वास्तुकला
यह मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए जाना जाता है, जिसमें एक विशाल परिसर की दीवार और कई टावरों, हॉल और मंदिरों वाला एक बड़ा मंदिर परिसर शामिल है।
निर्माण
12वीं सदी में बने इस मंदिर से लगी बाहरी दीवार के चारों तरफ 75 मीटर चौंड़ा गलियारा बनाया गया है।
पथ का निर्माण
मंदिर के चारों ओर 2 किलाोमीटर में मंदिर परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है। जहां से श्रद्धालु मंदिर के सीधे दर्शन कर सकेंगे।
हजारों भक्तों की व्यवस्था
पुरी जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत बने रिसेप्शन सेंटर में 6 हजार भक्त एकसाथ खड़े हो सकेंगे।
लागत
800 करोड़ में बनाए गए इस प्रोजेक्ट का मकसद सदियों पुराने मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना है।
इस पर्सनैलिटी टेस्ट से जानिए कितना गुस्सा आता है आपको
Read More