जामिया के BTech और MTech कोर्स में ऐसे ले सकेंगे एडमिशन


By Priyanka Pal04, Mar 2024 10:23 AMjagranjosh.com

जामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की ओर से दो नए कोर्स की शुरूआत की गई है। जो उम्मीदवार एमटेक और बीटेक करना चाहते हैं वे अब जामिया से कर सकेंगे। इसमें जेईई मेन कैंडिडेट की फाइनल रैंकिंग के आधार पर एडमिशन किया जाएगा।

कोर्स फीस

एग्जाम का रिजल्ट आने के 10 दिन बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी किए जाएंगे।बीटेक की फीस 1,50,000 रुपये और एमटेक की 54,000 रुपये है।

बीटेक कोर्स

बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग इस कोर्स को मोटिव स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोनस मोबाइल सिस्टम और साइबर फिजिकल सिस्टम को स्ट्रांग बनाना है।

स्टूडेंट होंगे ट्रेड

इस कोर्स की हेल्प से स्टूडेंट को स्ट्रेटिजिक ट्रेड किया जाना है। इसके साथ ही करिकुलम आईसी व चिप डिजाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड होगा।

डेटा साइंस

यह कोर्स स्टूडेंट को प्रोग्रेमिंग लैंग्वेज, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग जैसे मेन विषयों को कवर करने का काम करेगा।

ऐसे करें अप्लाई

इस पीजी कोर्स के लिए उम्मीदवार जामिया की वेबसाइट https://jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

इस कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कोर्स के जरिए आयोजित बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मकसद योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है।

ऐसी ही कोर्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Shehbaz Sharif To Imran Khan: Popular Prime Ministers Of Pakistan