जामिया मिलिया के यूजी कोर्स में एंट्री और एग्जिट पॉलिसी
By Priyanka Pal
21, Dec 2023 12:49 PM
jagranjosh.com
कॉलेज एडमिशन
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने अपने 4 साल के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एंट्री और एग्जिट ऑप्शन लागू किया है।
लेटरल एंट्री
जो कैंडिडेट लेटरल एंट्री से एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें एडमिशन तभी मिलेगा एकेडमिक और फिजिकल सुविधा उपलब्ध होंगी।
क्रेडिट
हर लेवल पर एंट्री इस बात पर डिपेंड करेगी की किस लेवल के लिए क्या क्रेडिट चाहिए।
चार साल का कोर्स
4 साल में कैंडिडेट के पास दो ऑप्शन होंगे, एक चार साल की डिग्री विद ऑनर्स और दूसरा चार साल की डिग्री विद ऑनर्स और रिसर्च।
ऑनर्स डिग्री
उन स्टूडेंट के लिए होगी जो 6 सेमेस्टर्स में 8.5 CGPA सिक्योर करने के बाद यूजी लेवल पर रिसर्च करना चाहते हैं।
एडमिशन
एडमिशन लेने के लिए सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी और एंट्रेंस पास करना होगा।
बैचलर डिग्री
चौथे साल के लिए 120 क्रेडिट और संबंधित फील्ड में बैचलर्स डिग्री चाहिए।
Ratan Tata ने कौन सी डिग्री से खड़ा किया इतना बड़ा Empire?
Read More