Admission 2024: जामिया में UG, PG के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू


By Priyanka Pal22, Feb 2024 11:47 AMjagranjosh.com

एडमिशन

जामिया मिलिया इस्लामिया में अंडर ग्रेजुएट और पीजी कोर्स के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लास्ट डेट

जो भी उम्मीदवार जामिया के यूजी, पीजी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 30 मार्च से पहले कर सकते हैं।

पीएचडी कोर्स

यूनिविर्सिटी इस टेस्ट का आयोजन 25 अप्रैल को करेगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म उन कोर्स के लिए है जिनके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। पीएचडी प्रोग्राम 2024-25 के लिए एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा।

फॉर्म

उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रति प्रोग्राम या प्रोग्राम के एक ग्रुप के लिए केवल एक ही फॉर्म भरा जाएगा। अगर एक से ज्यादा आवेदन करेंगे तो एप्लिकेशन फॉर्म पूरी तरह रिजेक्ट हो जाएगा।

एडमिशन

विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम्स के मार्क्स मान्य होते हैं जैसे सीयूईटी, जेईई और दूसरे नेशनल लेवल के एग्जाम। ये कोर्स पर निर्भर करता है कि किस कोर्स में किस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर सिलेक्शन होगा। वहीं कुछ प्रोग्राम्स के लिए यूनिवर्सिटी खुद के एग्जाम कंडक्ट कराती है।

एडमिशन प्रोसेस

नेशनल लेवल के एग्जाम के आधार पर जिन कोर्सेस में एडमिशन होगा, उनके रिजल्ट आने के दस दिन बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

10 Things You Must Know Before Appearing For NEET MDS 2024 Exam