उतार-चढ़ाव से भरा रहा है जैस्मिन का जीवन,  जानें उनकी सक्सेस स्टोरी


By Mahima Sharan24, Jul 2024 04:18 PMjagranjosh.com

जैस्मिन भसीन

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का हाल में ही कॉन्टैक्ट लेंस की इस्तेमाल से आंखों की कोनिया खराब हुई हैं। इस समय वे बेहद ही दर्द से गुजर रही है, लेकिन बता दें कि जैस्मीन का शुरुआती जीवन बेहद ही मुश्किलों से भरा रहा है।

जैस्मिन का  जीवन

जैस्मिन का जन्म 28 जून 1990 में राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। जैस्मीन सीख परिवार से आती हैं। यह बोला जा सकता है कि जैस्मिन को सबसे ज्यादा नाम और शोहरत बिग बॉस में आने के बाद मिला है, लेकिन इसके पहले भी वे कई पर्दों पर नजर आ चुकी हैं।

मॉडलिंग का था शौख

जैस्मीन ने अपनी बेसिक पढ़ाई कोटा शहर से ही पूरी है। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रहा है। इसलिए शिक्षा खत्म करते ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनियां में कदम रख दिया था।

एडवर्टाइजमेंट से शुरू किया करियर

विज्ञापनों से वह अपने मॉडलिंग करियर की पहली सीढ़ी चढ़ी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने तमिल फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। सबसे पहले वे फिल्म वानम में दिखाई दी।

साउथ फिल्मों में आजमा चुकी हैं लक

जैस्मिन साउथ फिल्मों में भी अपना किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने वेता, जिल जुंग, लेडीज एंड जेंटलमैन समेत कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है। उस दौरान उन्हें हिंदी फिल्मी दुनिया में कोई नहीं जानता था।

टीवी डेली सो से मिला बड़ा ब्रेकथ्रू

2015 में जैस्मिन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई, जब उन्हें पहली बार टीवी डेली सेप टशन-ए-इश्क में लीड रोल मिला। उसके बाद से ही उनकी किस्मत बदलना शुरू हो गई।

बेस्ट डब्लू फीमेल अवॉर्ड

उन्हें बेस्ट डेब्लू फीमेल का अवॉर्ड भी मिल चुका है। साल 2017 में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिल से दिल तक सीरियल में काम किया। जहां उन्होंने अपने चंचल स्वभाव ले लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

रिजेक्शन से हुई थी हताश

जैस्मिन के जीवन में एक ऐसा भी वक्त था जब वे जिंदगी से हार चुकी थी और आत्महत्या की भी कोशिश की थी। खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने खुद कुबुल किया कि करियर में बार-बार रिजेक्शन मिलने के कारण वे डिप्रेशन में चली गई थी और अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थी।

जैस्मिन आज लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं जो जीवन में कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Books That Enhance Logical Thinking In Kids