मेहनत के बिना सफलता, असंभव है - जया किशोरी


By Priyanka Pal04, Dec 2023 04:48 PMjagranjosh.com

जया किशोरी के विचार

वे मानती हैं कि कितनी भी जगह बदल लो, जब तक ख़ुद की बुरी आदतों को नहीं बदलोगे हर जगह दुखी रहोगे।

सम्मान

अगर कोई आपका सम्मान इस लिये कर रहा है क्योंकि वो आपसे डरता है, तो उसे सम्मान नहीं कहते।

फैसले

जया कहती हैं अगर हर फैसला हम ही कर लेंगे, तो फिर वक्त क्या करेगा इसलिए कुछ फैसले वक्त के लिए छोड़ देने चाहिए।

सफलता

युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहती हैं कि सफलता प्राप्त करना बड़ी बात नहीं है, पर सफलता को सम्भाले रखना बड़ी बात है।

शब्दों

बोलने मे समय नहीं लगता पर उन शब्दों को निभाने मे ज़िन्दगी लग जाती है |

अच्छाई

अगर आपको अच्छे लोगों को समझने के लिये ख़ुद मैं भी अच्छाई होनी चाहिए |

खुश

आज खुद को खुश रखना ही दुनिया का सबसे बड़ा संघर्ष बन गया है |

Top 8 Inspirational Quotes By Chanakya On Self-Respect