कद नहीं विनम्रता आपको बड़ा बनाती है - जया किशोरी
By Priyanka Pal
23, Oct 2023 04:45 PM
jagranjosh.com
जया किशोरी
आधुनिक युग में मीरा के नाम से प्रसिद्धी पाने वाली जया किशोरी को हर कोई जानता है जो अपने विचारों, कथाओं के जरिए लोगों को नई राह दिखाने का काम करती हैं।
फैसला
जया किशोरी मानती हैं कि हमारा कार्य कर्म करते रहना है हर फैसला अगर हम ही लेंगे, तो फिर वक्त क्या करेगा।
सफलता
हमारे लिए सफलता प्राप्त करना बड़ी बात नहीं है, पर सफलता को संभाले रखना बड़ी बात है।
यादगार बनो
जीवन में हमेशा कुछ ऐसा करने का प्रयास करें कि मरने के बाद भी लोग तुम्हें याद कर मुस्कुराये।
समय
कुछ भी बोलने में समय नहीं लगता पर उन शब्दों को निभाने में जिंदगी लग जाती है।
अच्छाई
अच्छे लोगो को समझने के लिये ख़ुद मैं भी अछाई होनी चाहिए क्योंकि जिसकी तलाश आप करते हैं वहीं तलाश सामने वाले को भी रहती है।
हासिल
जो खो चुके उसे भूल जाओ और जो पाना चाहते हो उसे हासिल करने के लिए काम करो।
विचार
अगर ज़िंदगी को ख़ुशहाल बनाना चाहते हो तो अपने विचारों को चुनना सीखो क्योंकि आपके विचार भी आपको बड़ा बनाते हैं।
दिखावा
अगर अच्छाई सिर्फ़ बाहर से है तो वो चमक ज़्यादा दिन टिक नहीं पाएगी ।
Top 6 Inspiring Ted Talks that Students Must Watch
Read More