By Mahima Sharan06, Feb 2024 01:15 PMjagranjosh.com
जया किशोरी मोटिवेशनल कोट्स
परीक्षा का समय नजदीक आ चुका है, ऐसे में बच्चों के मन में कई तरह के तनाव और डर होते हैं। अगर आप भी एग्जाम प्रेशर में हैं, तो जया किशोरी की ये बातें आपको मोटिवेट करेंगे।
साहस का सही अर्थ
साहस का अर्थ यह नहीं होता कि आप डरते नहीं है। साहस का अर्थ यह होता है कि आप डर की वजह से रुकते नहीं है।
बुरे विचारों से निकलना
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन आपका जीवन और भी बेहतरीन हो जाएगा।
समय बलवान है
आपका समय सीमित है, इसलिए किसी और के लिए जी कर इसे व्यर्थ न करें। आज जो समय गुजर जाएगा वो कभी भी लौट कर नहीं आने वाला है, इसलिए अपने एक-एक पल को सही तरीके से इस्तेमाल करें।
अकेले चलने का हौसला
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला होता है। इसलिए सही राह पर चलने से पहले मन में कभी भी ये भावना न रखें कि मैं अकेले कैसे करूगा। विश्वास रखें और कहें मै अकेला ही काफी हूं।
गलतियों को स्वीकार करना
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती है, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो। इसलिए परिस्थिति कैसी भी हो अगर आपसे कोई भूल हुई हैं, तो उसे स्वीकार करें और माफी मांगे। इससे आपके मन को शांति मिलेगी।
अपनी काबिलियत पर विश्वास
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं। वही मंजिल पर पहुंचते हैं। इसलिए दुसरों की राय लिए बिना खुद पर विश्वास कर के अपने निर्णय लें और आगे बढ़ें।
नई शुरुआत से न डरे
जीवन का हर दिन हमारे लिए नया जन्म है, इसलिए पूरे उत्साह और खुशी से इसकी शुरुआत करें। साथ ही भगवान को इसके लिए धन्यवाद दें। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले समय की परवाह न करें।
मुसीबतों का सामना
मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है। इसलिए परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो उस से मुंह मोड़ने की वजह उसका डटकर सामना करें। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।