जया किशोरी के ये 5 टिप्स बच्चों को बनाएंगे स्मार्ट
By Priyanka Pal06, Mar 2024 03:26 PMjagranjosh.com
जया किशोरी के स्मार्ट टिप्स
जया किशोरी हमेशा यह बात कहती हैं कि आपकी लड़ाई बाहर किसी से नहीं होनी चाहिए। आपका कम्पेरिजन बाहर किसी से भी नहीं होना चाहिए। आपकी लड़ाई सिर्फ खुद से होनी चाहिए। वह आगे कहती हैं कि आपकी लड़ाई खुद को रोज बेहतर बनाने के लिए होनी चाहिए। कल से आज आपका हमेशा बेहतर हो इसके लिए आगे जानिए क्या कहती हैं जया किशोरी।
ज्यादा होशियार बनें
जया किशोरी का मानना है कि अगर आप ज्यादा इंटेलिजेंट और ज्यादा स्मार्ट बनना चाहते हैं। तो आपको खुद को दूसरे से कंपेयर होने से बचना चाहिए। आगे जानिए उन बेहतरीन टिप्स के बारे में जिससे आप बन सकेंगे होशियार और ज्यादा स्मार्ट।
चुनौती
अगर आप अपना कल बेहतर बनाना चाहते हो। तो हमेशा कुछ नया रोज से थोड़ा ज्यादा काम करना सीखें। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए हमेशा खुद को चुनौती देना सीखो ताकि आप खुद से ज्यादा बेहतर कर पाएं। कुछ न कुछ ऐसा करते रहें जो आपने पहले कभी न किया हो।
खुद से सवाल करो
अगर आपको स्मार्ट बनना है तो आपको अपनी नॉलेज बढ़ानी चाहिए। आगे जया किशोरी कहती हैं कि अगर आपको कुछ गलत या कुछ समझ नहीं आ रहा है। कुछ जानने का मन कर रहा है तो इसके लिए आपको हमेशा सावल जरूर पूछना चाहिए।
अच्छी संगति
जया किशोरी का कहना है कि अगर आपको स्मार्ट, वाइस और इंटेलीजेंट बनना है तो आपको अच्छे लोगों की संगति में रहना चाहिए। ऐसे लोगों के साथ रहें जिन्होंने सबकुछ हासिल कर लिया है। सक्सेसफुल लोगों से अच्छी सीख आपको कोई नहीं दे सकता।
अपनी गलती को स्वीकार करो
जो लोग यह बिल्कुल नहीं मानते कि उनमें कोई गलती नहीं और अगर गलती भी हुई तो वह उसे सही भी नहीं कर करना चाहते। बल्कि यह बोलकर पीछे हट जाते हैं कि गलतियां तो सभी करते हैं। जया किशोरी का मानना है कि अगर आपकी कुछ गलती है जो ठीक हो सकती है और फिर भी उसे आप ठीक नहीं करना चाहते। तो, कहीं न कहीं आप अपनी ग्रोथ को रोक रहे हैं।
गलती पहचानें
कभी अपनी गलतियों को नजरअंदाज न करें। उन्हें पहचानकर सुधारने का प्रयास करें। उसे मानकर आप आगे बढ़ने का प्रयास कर सकते हैं।
जया किशोरी
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी हमेशा कहती हैं आपका कल आज से बेहतर हो। इसके लिए आपको हमेशा ऐसी स्किल सीखनी चाहिए जिससे आपका विकास हो। वह आगे कहती हैं जीवन में आगे निकलना है तो हमेशा सक्सेसफुल इंसान के पीछे छिपी मेहनत को देखो।
ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
How To Handle Peer Pressure? Easy Tips For Youngsters