JEE Advanced 2024: परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचना है जरूरी


By Priyanka Pal25, May 2024 10:15 AMjagranjosh.com

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास रविवार, 26 मई 2024 को दो शिफ्टों में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024 का आयोजन किया जाना है।

टाइम

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपर तीन-तीन घंटे की अवधि के होंगे।

सब्जेक्ट

उम्मीदवार के लिए दोनों पेपरों में उपस्थित होना आवश्यक है। हर एक क्वेश्चेन पेपर में तीन अलग-अलग सेक्शन शामिल होंगे - फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स।

गाइडलाइन

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले से ही रिपोर्ट करना होगा।

आईडी

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, अपनी एक वेलिड फोटो आईडी और एक पासपोर्ट साइज फोटो, जो रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल की गई थी, उसे अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर आना होगा।

वेरिफाई

उम्मीदवार की पहचान परीक्षा केंद्र पर इनविजिलेटर्स के साथ-साथ आईआईटी रिप्रजेंटेटिव द्वारा वेरिफाई की जाएगी।

अनुमति

परीक्षा हॉल के अंदर केवल पेन, पेंसिल, ट्रांसपेरेंट बोतल में पीने का पानी, डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी ले जाने की अनुमति है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top BA English Colleges in Meghalaya 2024