ArbaajJEE Advanced 2023 सत्र 2 का ऐसे करें पंजीकरण


By Arbaaj Khan09, Feb 2023 07:27 PMjagranjosh.com

नेशनल टेस्टिंग एंजेसी ने जेईई एडवांस की प्रकिया शुरू करेंगी। चालिए आप को आज बताते हैं कैसे करें पंजीकरण।

आधिकारिक वेबसाइट &आपको जेईई एडवांस के पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाना होगा।

स्टेप 1 &होम पेज पर दिख रहे जेईई एडवांस सत्र 2 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2&&लिंक ओपन होने के बाद मांग रहे सभी डिटेल्स को फिल करकें खुद के रजिस्ट्रर करें।

स्टेप 3 &रजिस्टर्ड मेल आईडी और फोन पर प्रदान किए गए क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें।

स्टेप 4&लॉग इन के बाद अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें।

स्टेप 5 &अब आवेदन फीस का भुगतन करें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

प्रिंट आउट &भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले कर रख लें ताकि में काफी समस्या ना आए।

Thank you For Watching

ट्विटर पर ब्लू टिक लाने के आसान तरीके