JEE Advanced Result 2023 : गाजियाबाद के ऋषि कालरा ने 3rd रैंक हासिल की


By Priyanka Pal19, Jun 2023 02:56 PMjagranjosh.com

जेईई -

जेईई एडवांस्ड 2023 के रिजल्ट में टॉप 10 में गाजियाबाद के 2 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

ऑल इंडिया रैंक -

ऋषि कालरा ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है तो वहीं मलय केडिया ने 8वां स्थान पाया।

परसेंटाइल -

दोनों जेईई मेन टॉपर्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

ऋषि कालरा सक्सेस मंत्र -

जेईई परीक्षा की तैयारी करते समय ऋषि कालरा 10 - 12 घंटे अपने पढ़ाई को देते थे जिससे उन्हें भरोसा मिला की वह अच्छी रैंक हासिल कर पाएंगे।

सपना -

आगे वह अध्ययन कर अपना स्टार्टअप शुरू करने का सपना देखते हैं।

स्कूलिंग -

ऋषि ने डीपीएसजी मेरठ रोड स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है और उनके पिता एनेस्थेटिस्ट स्पेशलिस्ट हैं।

मलय केडिया -

जेईई एडवांस्ड में 8वीं रैंक हासिल करने वाले मलय कोडिया आईआईटी बाम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं।

कक्षा 12वीं -

मलय ने कक्षा 12वीं 98.6 पर्सेंट से पास की थी तो वहीं जेईई एडवांस्ड में उन्होंने 8वीं रैंक हासिल की है।

JoSAA Counselling 2023 :Registration Process Begins Today on josaa.nic.in