By Priyanka Pal09, Jan 2023 12:01 PMjagranjosh.com
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main की आवेदन प्रक्रिया जारी है।
JEE Main पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित होगी अब तक छह लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2023 है।
दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को फरवरी में आवेदन करना होगा।
इस वर्ष एक बार आवेदन करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं हो सकेगा, ऐसे में विद्यार्थी नियमों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें।
बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत से कम है और आवेदन करने में अभी भी बोर्ड पात्रता के संबंध में स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।
कुछ विद्यार्थियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में IIT, NIT में 75% प्रवेश बोर्ड पात्रता को चुनौती दी हुई है जहां मामले की सुनवाई 10 जनवरी को होनी है।
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए है।