जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट आज, जानें कैसे और कहां से करे स्कोरकार्ड डाउनलोड
By Priyanka Pal12, Feb 2024 11:09 AMjagranjosh.com
जेईई मेन सेशन 1
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी होने की घोषणा कर दी गई है। जारी की गयी जानकारी के अनुसार रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया जाएगा।
कब आएगा रिजल्ट ?
एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2024 के पहले सेशन के परिणाम घोषित किए जाने की डेट की जानकारी के साथ समय की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे शाम तक घोषित किए जा सकते हैं।
स्कोर कार्ड
उम्मीदवार एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम और स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर देखें जा सकेंगे।
पिछले
एनटीए ने पिछले साल जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के पहले सत्र के नतीजों की घोषणा निर्धारित समय में देर शाम की थी।
कितने बजे आएगा रिजल्ट
एनटीए द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2024 की घोषणा की समय की जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न के अनुसार रिजल्ट शाम तक घोषित किए जा सकते हैं।
पहले सेशन का रिजल्ट
जेईई मेन जनवरी 2024 रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के सिर्फ स्कोर कार्ड ही जारी किए जाएंगे। इन उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक सेशन 2 के नतीजों की घोषणा के साथ ही जारी की जाएगी।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1 जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट या स्कोर कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2
अब उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। अब आप इसे सेव कर सकते हैं।
Didn't Crack JEE 2024: Check Out Best Backup Career Options