झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन हुआ शुरू


By Priyanka Pal23, Jan 2024 03:36 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा - 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होा जरूरी है। इस भर्ती के तहत राज्य के विभिन्न विभागों में 4929 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2024 है।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगिरी के लिए एग्जाम फीस 100 रुपए है। झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्शन होने पर पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 21700 - 69100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 सबसे पहले अवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं। होमपेज पर 'आवेद करें' पर क्लिक करें।

स्टेप 2

लाइव होने के बाद, जेसीसीई 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट निकाल कर रखें।

मैनेजर की निकली भर्ती सिलेक्शन होने पर 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी