By Priyanka Pal29, Apr 2024 11:43 AMjagranjosh.com
अगर आप जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ही PhD करना चाहते हैं। तो जारी किया गया लेटेस्ट अपडेट आपके लिए जानना जरूरी है।
पीएचडी एडमिशन
पहले यूनिवर्सिटी में जहां PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अब इन प्रोग्राम में NET स्कोर के आधार पर एडमिशन का फैसला लिया है।
नया नियम
JNU ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2020 के तहत यूनिवर्सिटी के PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की जगह UGC-NET और CSIR-NET एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन हो सकते हैं।
JNU में PhD के लिए क्राइटेरिया
JRF कैटेगरी में NET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट वाइवा-वोस के आधार पर ही होगा।
UGC-NET
PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए UGC-NET या CSIR-NET स्कोर एक साल तक मान्य होगा।
सब्जेक्ट्स
ऐसे सब्जेक्ट्स जिनमें UGC-NET या CSIR - NET एग्जाम नहीं होता, उन सब्जेक्ट्स के लिए अलग से PhD एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया जा सकता है।
कब लागू होगा नियम
ये नियम एकेडमिक ईयर 2024-2025 से ही लागू होगा। NET नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंडक्ट करेगी।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Active Voice VS Passive Voice : Know Definition And Examples