ऐसी नौकरियां जिसमें डिग्री की नहीं आपके टैलेंट की है जरूरत
By Priyanka Pal12, Aug 2023 11:58 AMjagranjosh.com
टैलेंट -
जानिए ऐसी नौकरियों के बारे में जिसमें आपको डिग्री से ज्यादा टैलेंट की आवश्यकता होती है, जिसके दम पर आप बुलंदियों को छू सकते हो।
डांसर -
अगर आप हैं डांस के शौकिन तो इंडिया के बड़े - बड़े रिएलिटी टीवी शौ में जाकर अपना जलवा आज़मा सकते हो।
फोटोग्राफी -
यह ऐसी फिल्ड है जहां आप 12वीं पास कर फाइन आर्ट्स विषयों में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में चुन सकते हो।
सिंगर -
इसका क्रैज लोगों में काफी है अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो इस पेशे के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं, बल्कि आपके टैलेंट की सबसे ज्यादा किमत होती है।
फिटनेस ट्रेनर -
शारीरिक स्वास्थ्य और व्यायाम की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है और यदि आप फिजिकल ट्रेनर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास संबंधित स्किल्स होनी चाहिए।
यूटूबर -
आज के समय में यूट्यूब सोशल मीडिया का उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसे टैलेंट की जरूरत है जिसे लोग देखना पसंद करते हो।
एक्टर -
अभिनय एक कला है जिसके लिए कुछ लोग प्रतिष्ठित संस्थानों से एक्टिंग सीखते भी हैं, लेकिन इसमें किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती अगर आपमें एक्टिंग का कीड़ा मौजूद है तो आप इसमें अपना लक आज़मा सकते हैं।
नौकरी के साथ करें ऑनलाइन कोर्स, आसानी से मिलेगा प्रमोशन