Kaivalya Vohra: कितना पढ़े-लिखे हैं Zepto के को - फाउंडर?


By Priyanka Pal29, Aug 2024 07:16 PMjagranjosh.com

कैवल्य वोहरा

क्विक कॉमर्स ऐप Zepto के को फाउंडर कैवल्य वोहरा हुरुन द्वारा जारी सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे पहले युवा बन गए हैं।

एजुकेशन

Zepto के को-फाउंडर कैवल्‍य वोहरा बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई और दुबई से पूरी की है।

ग्रेजुएशन

उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया। तभी वह नौकरी की तलाश नहीं बल्कि अपने आइडिया को लेकर काम कर रहे थे।

बिजनेस में रखा कदम

साल 2020 में उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ने का फैसला लिया, उनके इस बिजनेस प्लान में दोस्त आदित पालिचा ने उनका साथ दिया।

नेट वर्थ

21 वर्षीय कैवल्य वोहरा की कुल संपत्ति 3,600 करोड़ है उनके को - फाउंडर आदित पालिचा, सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट की सूची में दूसरे सबसे युवा हैं।

सक्सेस

साल 2021 में 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने के आइडिया पर काम शुरू किया और फिर पूरा गेम ही बदल दिया।

उद्देश्य

सका स्टार्ट अप के उद्देश्य की बात करें तो आइडिया के तहत बेहद तेज किराना की डिलीवरी करना था, जो काम कर गया।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Abhishek Banerjee: कंप्यूटर साइंस में नहीं लगा मन, डीयू के इस कॉलेज से किया ग्रेजुएशन