विदेश में 1 करोड़ की नौकरी छोड़ UPSC की परीक्षा देने की ठानी


By Gaurav Kumar09, Nov 2022 12:21 PMjagranjosh.com

करियर को अक्सर पैसों की तराज़ू में ही तौला जाता है.

अधिकतर लोगों को केवल एक अच्छे पैकेज की उम्मीद होती है.

लेकिन कनिष्क ने विदेश में 1 करोड़ का पैकेज छोड़ UPSC की परीक्षा देने की ठानी.

राजस्थान के रहने वाले कनिष्क ने JEE परीक्षा में टॉप किया था.

और फिर कनिष्क ने IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन की.

कनिष्क के पिता की इच्छा थी की वह IAS बनें.

लेकिन कनिष्क को केवल विदेश जाने की लगी हुई थी.

इसलिए कनिष्क इंजीनियरिंग के बाद नौकरी करने दक्षिण कोरिया चले गये.

हालांकि कनिष्क विदेश में अपनी मर्ज़ी की नौकरी कर रहे थे लेकिन फिर भी उनका दिल नहीं लगा और देश वापिस आ गये.

कोचिंग के बाद कनिष्क ने घर में रहकर परीक्षा की तैयारी की.

अपनी मेहनत और लगन के बाद कनिष्क ने पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा पास कर ली.

पहले प्रयास में कनिष्क ने पहली रैंक हासिल कर परीक्षा पास की.

Thank you for watching

Virat Kohli: ICC Player of the Month 2022