By Priyanka Pal20, Jan 2025 09:27 AMjagranjosh.com
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है, उन्होंने पॉपुलर टीवी स्टार विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जानिए अपने पॉपुलर टीवी स्टार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
शिक्षा
करण मेहरा ने मसूरी के वाइनबर्ग एलन स्कूल में क्लास 10 में एडमिशन लिया। जिसके बाद दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी 10 से 12 तक की एजुकेशन पूरी की।
कॉलेज
स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद करन ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, डीसीएसी में एडवरटाइजिंग और सेल्स प्रमोशन के बारे में पढ़ाई की।
एक्टिंग स्टूडियो
करण वीर ने अपने एजुकेशन पूरी करने के बाद अभिनय में रुचि रखी और एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में एडमिशन लिया।
एक्टिंग करियर
उन्होंने कई कुख्यात धारावाहिकों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। जिनमें विरुद्ध, हम लड़कियां, बहनें, साथ रहेगा ऑलवेज, सती...सत्य की शक्ति और पवित्र रिश्ता शामिल हैं।
फिल्म
करण वीर ने रागिनी एमएमएस 2, बदमाशियां, मेरे डैड की मारुति, द्रोण और आगे से राइट जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
रिएलिटी शो के विजेता
टीवी अभिनेता ने पहले टीवी रिएलिटी शो खतरो के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीतने के बाद लगातार बिग बॉस 18 की ट्रॉफी भी जीत गए हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।