कर्नाटक&परीक्षा&प्राधिकरण&&कर्नाटक&पोस्ट&ग्रेजुएट&कॉमन&एंट्रेंस&टेस्ट की&काउंसलिंग&2022 के&दूसरे&दौर&के सीट&आवंटन&परिणाम&हुआ&जारी का परिणाम जारी कर दिया हैं।
जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक&पीजीसीईटी&राउंड&2 काउंसलिंग&के&लिए&आवेदन&था वो इस आसान टिप्स से परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1&&उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in&पर जांए।
स्टेप 2 &होमपेज पर दिख रहे कर्नाटक&पीजीसीईटी&राउंड-2 आवंटन&परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 &अब पीजीसीईटी&नंबर&दर्ज&करें और समबिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 &समबिट करने के बाद अब आपके स्क्रीन पर आवंटन पत्र दिख जाएंग।
स्टेप 5&&अब आवंटन पत्र को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
प्रिंट आउट&&उम्मीदवार भविष्य के लिए इस का प्रिंट आउट जरूर निकले लें।