कार्तिक आर्यन ने भारत की किस यूनिवर्सिटी और कहां तक की है पढ़ाई?
By Mahima Sharan29, Jan 2025 01:55 PMjagranjosh.com
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन फेमस एक्टरों में से एक हैं। उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई बेहतरीन और कॉमेडी फिल्में दी हैं। कार्तिक आर्यन न केवल एक अच्छे अभिनेता है, बल्कि वे काफी पढ़े-लिखे भी हैं। बता दें कि कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और हाल ही उन्होंने 10 सालों के बाद अपनी ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है।
10 साल बाद लिया डिग्री
कार्तिक आर्यन ने नवी मुंबई में डी.वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने जनवरी 2025 को करीब 10 सालों के बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
इंजीनियरिंग डिग्री
ग्वालियर के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक आर्यन ने इंजीनियर बनने के पारिवारिक दबाव के बावजूद एक्टिंग का करियर चुना। उन्होंने शुरुआत में बायोटेक्नोलॉजी में बी.टेक की पढ़ाई मुंबई में की, लेकिन अपने बॉलीवुड सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।
प्रारंभिक पढ़ाई
कार्तिक आर्यन ने ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की है, लेकिन बचपन से ही उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा था, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान बाहर आ ही गया।
एक्टिंग का कीड़ा
कार्तिक आर्यन अपनी क्लास के दौरान क्लास स्किप कर के ऑडिशन के लिए जाते थे और 'प्यार का पंचनामा' और 'भूल भुलैया 3' जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर कार्तिक के समर्पण और जुनून ने उनके सफल एक्टिंग करियर को परिभाषित किया है।
पढ़ाई के दौरान उन्होंने क्या किया
पढ़ाई के दौरान कार्तिक आर्यन ने टैक्सी ड्राइवर, वेटर और कार वॉशर के तौर पर काम किया है। इसके साथ ही वे शौकिया तौर पर थिएटर में हिस्सा लेते थे और उसी दौरान उन्होंने एक नाटक की रिहर्सल करते हुए निर्देशक मीरा नायर का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
कार्तिक आज आपने एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Gautam Adani’s Son Jeet Adani Education And Networth