KEAM 2023: केईएएम एंट्रेंस के इंजीनियरिंग और फार्मेसी की तारीखें आई सामने
By Arbaaj
21, Feb 2023 03:46 PM
jagranjosh.com
केईएएम
इंजीनियरिंग और फार्मेसी के छात्रों के लिए केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त महत्वपूर्ण सूचना आई हैं।
प्रवेश परीक्षाएं
केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय ने प्रवेश परीक्षाएं की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं।
17 मई केईएएम
17 मई को इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
दो पाली
बता दें केईएएम इस एंट्रेस एग्जाम को दो पालियों में करवाएगा। पहली पाली में 10 बजे से शुरू होगी तो वहीं दूसरी पाली 2:30 बजे से होगी।
परीक्षाएं
पहली पाली में फिजिक्स और केमिस्ट्री और दूसरी पाली में गणित का एग्जाम होगा।
कैसे देखें डेट
केईएएम परीक्षा की तारीखों को जानने के लिए उम्मीदवार को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
वेबसाइट
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज
होम पेज पर जाने के बाद आपको केईएएम परीक्षा से जुड़ा लिंक मिल जाएगा, लिंक ओपन करके आप परीक्षा की तिथि को जान सकेंगे।
GATE आंसर-की रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड
Read More