इंटरव्यू के दौरान इन 7 बातों पर दें विशेष ध्यान


By Gaurav Kumar11, Nov 2022 03:49 PMjagranjosh.com

इंटरव्यू के दौरान अक्सर हड़ाबड़ाहट में गलतियां हो जाती हैं.

जिन गलतियों से हमारा पूरा इम्प्रैशन खराब हो जाता है.

इंटरव्यू के दुरान इन कुछ बातों का विशेष रूप से ख्याल रखें

&&बी कॉन्फिडेंटइंटरव्यूअर के सामने न तो ओवरकॉन्फिडेंस दिखाए और न ही घबराए बल्कि शांत स्वाभव से कॉन्फिडेंट बने रहिये.

&&&गंभीर रहेंइंटरव्यू बहुत ज़रूरी होते है इसलिए गंभीर रूप से इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए.

सीवी में केवल सच लिखेंकोई भी ऐसी बात सीवी में शामिल न करें जिससे बाद में आपको नुकसान हो इसलिए केवल सच ही लिखें.

फ़िज़ूल बात न करेंइंटरव्यूअर आपसे जितना पूछे केवल उतना ही जवाब दें न की कोई फ़िज़ूल बातें करें .

बातचीत के दौरान बिल्कुल डरे नहीं और नॉर्मल तरीके से बर्ताव करें.

&अपडेटेड सीवीइंटरव्यूअर के सामने आपसे पहले आपका सीवी जाता है इसलिए उसे पूरी तरह से अपडेटेड रखें.

इंटरव्यू में आपकी नॉलेज के अलावापर्सनालिटी का भी टेस्ट होता है इसलिए अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ख़ास ध्यान दें.

Thank you for watching

Colour Psychology: How Red Colour Affects Your Mood?