Khan Sir की ये मोटिवेशनल बातें बदल देगी आपका जीवन


By Mahima Sharan17, Jul 2023 12:55 PMjagranjosh.com

सफलता

सफलता आपका परिचय दुनिया से करवाती है जबकी असफलता दुनिया का परिचय आप से करवाती है

आसमान छूना

पतंग को तो पता होता है की उसका अंत कचरे में होगा पर उससे पहले उसे आसमान छू कर दिखाना होता है

अपनी पहचान

पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता लेकिन काम से मिलने वाली पहचान आजीवन रहता है

नैतिकता बुद्धि और शिष्टचार

कुछ चीज़ ऐसी है जिन्हे पैसे से नहीं खरीदी जा सकती है जैसी नैतिकता बुद्धि और शिष्टचार

समुंदर

पहाड़ को चीर कर जब कोई नदी निकलती है तो वो कभी नहीं पूछती समुंदर अभी कितना दूर है

बुरा वक्त

जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आये खुद के ऊपर काम करना खुद को सुधारोगे तो बुरा वक्त आसानी से निकल जाएगा अगर परिस्थित्तियो को दोश देते रहोगे तो बुरा वक्त बहुत सतायेगा

खुशी

खुशी उन लोगो के पास कभी नहीं आएगी जो पहले से ही उनके पास जो है उसे सराहना नहीं करते

NVS Admission 2023: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन