Khan Sir के ये विचार बच्चों के मन में भरेंगे जोश


By Mahima Sharan11, Feb 2024 09:40 AMjagranjosh.com

खान सर मोटिवेशनल कोट्स

एग्जाम के माहौल के बीच बच्चों को मोटिवेट रखना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि इस समय बच्चों पर कई तरह के प्रेशर होते हैं। ऐसे में बच्चों का प्रेशर कम करने के लिए यहां खान सर के कुछ मोटिवेशनल विचार शेयर किए गए हैं।

मेहनत का कोई समय नहीं होता

आप ये नहीं सोचिए की एक महीने में क्या होगा एक साल में क्या होगा आप बस ये सोचिये की अभी जो आपके पास 24 घंटा है इसमें आप क्या कर सकते हैं।

किस्मत कभी भी धोखा दे सकती है

किस्मत एक लिफ्ट की तरह होती है वो कभी भी धोखा दे सकती है मेहना सीढ़ियों की तरह होती है वो हमेशा ऊपर की और ले जाती है और मंजिल तक पहुंचाती है।

जीवन में नरम स्वभाव

जब हम जन्म लेते हैं तो जन्म से ही हमारी जीभ होती है और मरने तक रहती है क्योंकि वह नरम होती है ,जन्म के बाद दांत आता है जो काफी कठोर होता है ,मरने से पहले चला जाता है। इसलिए जीवन में हमेशा नरम स्वभाव रखना चाहिए।

जीवन में संघर्ष जरूरी है

जीवन में संघर्ष का आना बहुत ज़रूरी है जीवन में व्यक्ति को संघर्ष से कभी नहीं भागना चाहिए ,जो संघर्ष से कभी परचित नहीं हुआ वो कभी चर्चित नहीं हुआ।

परेशानियों का सामना

जब बारिश होती है तो छोटी छोटी पक्षियों छुपने के लिए आश्रय ढूंढने लगता है लेकिन वाज़ उसी बारिश में बादलो को चीरता हुआ ऊपर निकल जाता है और बादल को चैलेंज करता है। इसलिए परेशानियों से भागने की वजाय उसका सामना करें।

कामयाबी से लोग रखते है मतलब

याद राखो कोई तुम्हारी पारसनैलिटी नहीं देखेगा कोई तुम्हारा इमोशन नहीं देखेगा कोई तुम्हारा दुख दर्द नहीं समझेगा पूछेगा तो बस यही पूछेगा कितना कमाते हो। अगर जो हमारा था वो हमारा होगा आज नहीं तो कल होगा ज़रूर।

हमें फेल नहीं होना है

स्टूडेंट इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि वे सोचते हैं की हम पास हो जाएंगे ,उन्हें ये सोचना चाहिए की हमे फ़ैल नहीं होना है। जिस दिन आपने ये सोचना शुरू कर दिया उस दिन आपको कोई नहीं हरा सकता। 

जब तक काम खत्म न हो जाए, तब तक असंभव ही लगता है - नेल्सन मंडेला