Khan Sir से जानें कैसे कम पैसों में पाएं क्वॉलिटी एजुकेशन
By Mahima Sharan04, Jun 2023 09:53 AMjagranjosh.com
कम पैसों में अच्छी शिक्षा?
क्या कम पैसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है? यह एक ऐसा सवाल है जो आज हर किसी के मन में उठता है इस सवाल का जवाब पटना के शिक्षक खान सर ने दिया।
अपने-अपने मापदंड
खान साहब ने कहा कि कम पैसों में भी अच्छी शिक्षा दी जा सकती है यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज के अपने मापदंड हैं सरकार भी एक बात पर अड़ी रही शिक्षा व्यवस्था में कुछ सुधार होना चाहिए
सफल होने के तीन चीज
खान साहब ने कहा कि पढ़ाई अलग चीज है और हुनर अलग यदि एक अकादमिक परीक्षा 500 अंकों की है तो 250 शिक्षा और 250 कौशल होनी चाहिए उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के पीछे भाग रहे हैं, हुनर के पीछे नहीं
पढ़ाई में दिलचस्पी
हम पढ़ाई को इतना दिलचस्प बनाने की कोशिश करें कि कोई भी इससे दूर न भागे, बच्चों को मन से पढ़ाई करवाने के लिए जरूरी है उसमें कुछ मनोरंजक बातें जोड़ दें, जिससे उनका मन लगा रहें।
कॉन्फिडेंस
खान सर का कहना है कि हमेशा अपने आप पर कॉन्फिडेंस रहें वहीं, काम करें जिसमें आप ज्यादा सहज है केलव किसी को दिखाने के लिए कुछ नया ट्रय न करें अगर आपकी हिंदी ज्यादी अच्छी है तो भाषा को न बदलें।
फीस
किसी के कहने पर फीन न बढ़ाए कोशिश करें की ज्याया से ज्यादा खुद ही बच्चों को पढ़ाए अच्छे कोचिंक को खड़ा करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना जरुरी है
इन टॉप स्ट्रेटेजी से बूस्ट करें अपने करियर और सैलरी